पीएम मोदी पंजाब के अबोहर में एक चुनाव रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने जनता से राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की पीएम मोदी ने चरणजीत सिंह चन्नी क बयान पर प्रियंका गांधी के ताली बजाने को लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरा हालांकि इस दौरान उन्होंने दोनों ही नेताओं में से किसी का नाम नहीं लिया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में डबल इंजन की सरकार का मतलब समझाते हुए कहा कि पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी सुन रहे लोगों की समस्याएं
केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एक और दुख की बात है कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है भोपाल, अहमदाबाद, लखनऊ जाएंगे तो आपका इलाज हो जाएगा लेकिन दिल्ल् जाएंगे जहां सीएम जो बैठे हैं वो दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए मना कर देंगे क्योंकि इस योजना के साथ वो जुड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।
आरती राणा