छत्तीसगढ़ के मनोनीत CM विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए PM मोदी
छत्तीसगढ़ से संवाददाता सलमान :मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह संपन्न हो गया। इन कार्यक्रमों में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
बीजेपी विधायक विजय शर्मा को भी अरुण साव के साथ छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है। उन्होंने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली।बीजेपी नेता अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली।
बीजेपी नेता विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के सीएम के तौर पर शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे।