PM मोदी ने DGP सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा को लेकर गहन मंथन किया

डीजीपी सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने पुलिस आधुनिकरण समेत अन्य मुद्दों पर गहन मंथन के बाद परिकल्पना की है। जहां पूरे देश की पुलिस के लिए एक जैसी तकनीक के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि इसे अमली जामा पहनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक हाई पावर गठन का निर्देश दिया गया है

। सूत्रों के अनुसार मोदी का कहना है इससे जमीन के स्तर पर पुलिस का विकास होगा। पीएम ने 2014 में स्मार्ट पुलिस की कल्पना भी की थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि जिस देश के पास पर्याप्त खुफिया तंत्र है, उसे सरकार चलाने के लिए हथियारों की जरूरत नहीं होती है। पीएम ने स्मार्ट पुलिस के लिए स्मार्ट का अर्थ भी बताया है।

यह भी पढ़ें-गंगोत्री से चुनाव लड़ेगे कर्नल कोठीयाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि S से स्ट्रिक्ट और सेंसटिव, M से माडर्न व मोबाइल, A से एलर्ट व अकाउंटेबल, R से रिलायबल व रिस्पांसिव तथा T से  टेक्नोसेवी व ट्रेंड है।

   शिवानी चौधरी

More From Author

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आम आदमी पार्टी पर वार

हल्द्वानी आरके टैंक हाउस रोड पर बना गड्डा हुआ जानलेवा साबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *