पीएम मोदी ने आज मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी इस मौरे पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह राज्या भारत के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं साथ ही पीएम ने इन तीनों राज्यों की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना भी की है पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और कई बड़े नेताओं ने तीनों राज्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मणिपुर, मेघालय, और त्रिपुरा प्राकृतिक संपदा से भरे हुए हैं उन्होंने यह भी कहा कि तीनों राज्य हमारे पूर्वोत्तर की जीवंत संस्कृति और अनूठी परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।
यह भी पढ़े-कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बागेश्वर विधानसभा को किया वर्चुअल संबोधित
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर तीनों राज्यों के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी गृह मंत्री ने भी तीन अलग अलग ट्वीट कर तीनों राज्यों को शुभकामनाएं दी अमित शाह ने पहले ट्वीट में कहा कि मेघालय की मेरी बहनों और भाइयों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मुकुल एम संगमा मेघालय के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं मैं राज्य की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं।
1972 में तीनों राज्यों का हुआ था गठन
1972 में आज ही के दिन मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को राज्यों को दर्जा प्राप्त हुआ था। पूर्वोत्तर क्षेत्र पुनर्गठन अधिनियम 1971 के तहत मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को 21 जनवरी 1972 को अलग राज्यों का दर्जा प्रदान किया गया था।
आरती राणा