पीएम मोदी ने आज विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को कहा कि लोगों की सेवा करना एक सौभाग्य है सभी लोग इसमें दिल से लगे रहें पीएम ने कहा कि नए भारत का सपना जिलों और गावों से ही पूरा होगा उन्होंने कहा कि एस्पिरेनेशनल डिस्ट्रिक्ट बनाकर देश के की जिलों का बहुत विकास हुआ है इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारियों के इनोवेटिव आइडिया की भी तारीफ की इस बैठक में कई राज्यों के सीएम गरर्नर आदि भी शामिल हुए।
पीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जिलाधिकारियों को नए लक्ष्य रखने चाहिए उन्होंने कहा कि वह अपने जिलों में कुपोशन, भुखमरी से लड़ाई में टॉप करने का लक्ष्य दिया पीएम ने यह भी कहा कि सरकार ने इन सखी लक्ष्यों की सूची बनाई है ताकि सभी मिलकर इस पर काम कर सकें।
कार्यक्रमों की रियल टाइम ट्रैकिंग हो
पीएम ने गुड गवर्नेंस का जिक्र करते हुए कहा कि जिलाधिकारियों को सभी कार्यों की ब्लॉक लेवल पर मॉनिट्रिंग करनी चाहिए उन्होंने कहा कि कोई भी जिला सरकार की योजनाओं से अच्छूता नहीं रहना चाहिए।
युनिट के तौर पर काम का दिखा असर
पीएम ने सवांद ने कहा कि जिले में जब सभी अधिकारी मिलकर एक यूनिट के तौर पर काम करते हैं तो नतीजे बेहतर आते हैं इससे सब एक दूसरे से सीखते हैं।
यह भी पढ़ें-पीएम ने किया इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने का ऐलान
देश के कई जिलों में आंकड़ों में ही हुआ विकास
पीएम ने सवांद के दौरान कहा कि कई जिलों को पिछड़े जिलों का टैग मिला है क्योंकि उसमें काम सही ढ़ंग से नहीं किया गया उन्होंने कहा कि इन जिलों में केवल आंकड़ों में ही विकास हुआ है जिसे की अब धरातल पर भी दिखना चाहिए।
आरती राणा