वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक धूम-धाम से महादेव की बरात निकाली जाएगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में बाबा दरबार से गंगाधार तक विस्तारित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसके साथ काशी में एक माह तक चलने वाले आयोजन शुरु हो जाएंगे।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पूर्व विस्तार व साजा-संवारकर बाबा को दूल्हा बनाया जाएगा। यह बारात महामृत्युंजय महादेव मंदिर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी। साथ ही पूरे शहर को बरात के साथ लोकार्पण कार्यक्राम का भी हिस्सा बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी दारानगर शिव बरात समिति को सौंपी गई है।
इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग भाग लेंगे। आयोजन समिती के अध्यक्ष जगदंबा तुलस्यान व महामंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि इस शोभायात्रा के लिए 11 नदियों का जल शामिल किया जाएगा। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने श्रीहनुमान ध्वजा प्रभात फेरी व श्रीश्याम मंडल को 21 ध्वजायात्रा निकाले की सहमति दी है। इस विशाल यात्रा में चालीस झांकियां सम्मिलित होंगी। कार्यक्रम में भाजपा मुख्यमंत्रियों, देश के समस्त महापौरों का सम्मलेन जैसे विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसी बीच 16 दिसंबर को सीएम योगी सरकार कि कैबिनेट भी प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें-आपसी विवाद के बाद कमरे में लटकी मिली महिला की लाश
संगोष्ठी में किसानो से संवाद करेंगे पीएम मोदी
23 दिसंबर को इस यात्रा के तहत गो आधारित जैविक खेती विषय पर आराजी लाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर में आयोजित संगोष्ठी में पीएम मोदी दस हजार किसानों से सीधी चर्चा करेंगे। इसमें गुजरात के राज्यपाल समेत देश के जाने-माने कृषि वैज्ञानिक भाग लेगें। इस कार्यक्रम कि तैयारी भी जोर पर है। 17 दिसंबर को पीएम मोदी महापौर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से संबोधन करेंगे।
अंजली सजवाण