
दिनेशपुर थाने में लावारिस 13 वाहनों की एसडीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं ए आर टी ओ की मौजूदगी में नीलामी की गई। अत्यधिक बोली अब्बास ट्रेडर्स केलाखेड़ा के नईम अहमद ने 1 लाख 15 हजार 640 रुपए बोली बोलकर वाहनों को अपने नाम किया। 12 लोगों ने नीलामी में भाग लिया 3 कार एवं 10 बाइक की नीलामी की गई।
यह भी पढे़ं- भाजपा नेता के अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर, पहुंचे एसडीएम
इस दौरान एसडीएम बाजपुर राकेश तिवारी ने कहा है कि जिले के प्रत्येक थाने में लावारिस कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद वाहनों की नीलामी की जा रही है जिसके तहत आज दिन स्कूल में 12 लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया इस दौरान ए आर टी ओ बीके सिंह ने कहा है। बिना पंजीकृत वाहन के अलावा कई वाहन है जो थाने में व आरटीओ ऑफिस में खड़ी है 3 माह के भीतर इसकी नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान नईम अहमद ने कहा है कि यहां सारी वाहनों को स्क्रेप्ट पार्ट्स में काटे जाएंगे। काटे गए पार्ट्स को पुराने वाहनों में इस्तेमाल किया जाएगा।