Police post opened at the origin of Joshimath
जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट। उत्तराखंड मे 6 नए पुलिस थाने के साथ ही 20 नई पुलिस चौकियां खोली गई हैं। जिससे आम लोगो को अपनी शिकायत के लिये दूर न जाना पड़े। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बर्च्युअल के माध्यम से इनका उद्धघाटन किया गया।
जोशीमठ से लगभग 30 किमी दूर उर्गम मे भी आज पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। ग्रामीणों द्वारा चौकी खोले जाने का स्वागत किया। तथा लोगो को अपनी शिकायत दर्ज कराने मे दूर न जाना पड़े इसके लिए पुलिस चौकी खोली गई है।
वही प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी ने पुलिस चौकी खुलने का स्वागत किया कहा कि इससे लोगो को सुरक्षा की दृष्टि से फायदा होगा। तथा तीर्थाटन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
वही जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता महिलाओ की सुरक्षा तथा लोगो के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करना है। पुलिस सदैव जनता के साथ है।
इस मौके पर तहसीलदार रवि शाह, जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट,नव नियुक्त चौकी प्रभारी सुधा रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर सड़क बनाने को लेकर उर्गम के ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को प्रभारी तहसीलदार उर्गम धरना स्थल पहुँचे। तथा ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्या का जल्द निराकरण का आस्वासन दिया।