नदी किनारे फंसे व्यक्ति का पुलिस ने किया रेस्क्यू। बचाई जान..
पुलिस का सहारा बना भीम के लिए जीवनदान,
नदी किनारे फंसे व्यक्ति का किया सकुशल रेस्क्यू
जोशीमठ। नदी मे फंसे व्यक्ति के लिये सहारा बनी पुलिस। नदी मे फंसे व्यक्ति का सफल रेस्क्यू कर व्यक्ति की जान बचाई।
शनिवार को सुबह 10 बजे एचसीसी कंपनी द्वारा फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन एचसीसी क्रेशर प्लान्ट के पास नदी के किनारे एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ से मय एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा नदी के विकराल एवं तेज बहाव के बीच भी अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए रेस्क्यू उपकरणो- रस्सो, टायर ट्यूब की सहायता से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाते हुए नदी के किनारे में फंसे हुए व्यक्ति भीम बहादुर पुत्र लाल बहादुर जिला सुरखेत नेपाल उम्र 40 वर्ष को सकुशल बाहर निकाला गया। जोशीमठ कोतवाली निरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट ने बताया वह एक आँख से कम देखता है व कल रात्रि को रास्ता भटकने से नदी किनारे पहुँच गया व रात्रि को आँख न दिखाई देने के कारण ऊपर पहाड़ी पर चढ़ नहीं पाया व रात्रि को नदी किनारे ही रहा।