10+2 कक्षाओं के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना से वंचित हुए छात्रों को एक और बार मौका देने की तैयारी
स्कॉलरशिप से वंचित छात्रों के लिए राहत भरी खबर, मिल सकती खुशखबरी
लखनऊ: समाज कल्याण विभाग की ओर से 10+2 कक्षाओं के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना से वंचित हुए छात्रों को एक और बार मौका देने की तैयारी की जा रही है. विभाग प्रदेश के 22000 छात्रों को अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप जारी रखने के लिए इस साल उनको छात्रवृत्ति मुहैया कराएगा. इसके लिए विभाग ने ऐसे छात्रों का विवरण जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे उन्हें इस साल जारी होने वाली छात्रवृत्ति के साथ ही पिछले साल की छात्रवृत्ति का भी भुगतान किया जा सके. बीते साल 10+2 छात्रवृत्ति के लिए 58000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था.
समाज कल्याण विभाग की ओर से पूर्ण दशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति देने के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए भी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में छात्रों का विवरण रखने वाली एक कंपनी के डाटा बैंक में तकनीकी दिक्कत आ गई थी. इसके कारण प्रदेश के करीब 22000 छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था. इस कारण प्रदेश के लगभग 58000 से अधिक छात्रों के वितरण की जानकारी विभाग के पास नहीं थी.
ऐसे में विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर अचानक से ब्रेक लग गया था. अब फिर से विभागीय अधिकारी और कंपनी मिलकर छात्रों का विवरण दोबारा जांच रहे हैं अभी तक प्रदेश में 36000 छात्रों का विवरण मिल चुका है और उनकी छात्रवृत्ति भी दी जा चुकी है. जबकि 22000 छात्रों का वितरण अभी जुटाया जा रहा है.
छात्रवृत्ति से वंचित रह गए छात्रों को फोन कर विभाग की ओर से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही स्कूलों से भी संपर्क कर छात्रों का विवरण जुटाया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द 22000 छात्रों का वितरण जानकारी मिल जाए तो उनको छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जाए.
निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने बताया कि अब तक करीब 36000 छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है. शेष 22000 छात्रों के भुगतान के लिए उनकी पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इन छात्रों को भी इस साल जारी होने वाली छात्रवृत्ति के साथ ही पिछले साल की भी छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग वित्तीय वर्ष 2023- 24 के पोर्टल को अपग्रेड करने का काम कर रही है जिससे इस प्रक्रिया को और जल्दी पूरा किया जा सके.