केदारनाथ : बाबा केदार के धाम केदारनाथ में दो चरणों की यात्रा सम्पन्न हो गई है। दो चरणों की यात्रा के दौरान केदारनाथ में 10 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन कर चुके हैं। बरसात में भी तीर्थयात्रियों का केदारनाथ आने का सिलसिला जारी है। अब प्रशासन केदारनाथ धाम में तीसरे चरण की यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। बरसात के खत्म होने के बाद केदारनाथ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
केदारनाथ के लिए मौसम खुलने के बाद 5 सितम्बर से हेली सेवाओं संचालन भी दोबारा शुरू हो जायेगा। पहले चरण की यात्रा में मई और जून महीने में लगभग नौ लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आए। दूसरे चरण की यात्रा में जुलाई और अगस्त महीने में अब तक एक लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए। तीसरे चरण की यात्रा के लिए अभी 2 महीने मे ज्यादा का समय बाकी है। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अक्टूबर को भैया दूज के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं।