यूपी के मेरठ से ऐसा मामला सामने आया है जहॉ दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल ना मिलने से पत्ति ने पत्नी का सर मुंडवाया और तीन तलाक दिया और उसको देर रात घर से निकाल दिया। जानकारी के अनुसार जब महिला शिकायत दर्ज कराने गई तो उसकी शिकायत किसी ने दर्ज नहीं की। जानकारी के अनुसार पिड़िता का विवाह दो साल पहले हो गया था और तभी से पिड़िता का पत्ति बुलेट की मांग कर रहा था और उसके साथ मारपीट करता था उसके बाद उसने उसका सर मुडंवा दिया और तीन तलाक दे दिया । पिड़िता दुबारा पुलिस स्टेशन गई तब एसएसपी के सामने पेस हुई उसके बाद पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया।