Principal going from scooty to Haldwani was hit by truck, admitted to hospital…
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआं की प्रधानाचार्य देवकी सेमवाल उम्र 45 वर्ष आज शाम 5 बजे प्रशिक्षण संस्थान लालकुआं से ड्यूटी समाप्त कर से वापस स्कूटी द्वारा हल्द्वानी आरटीओ रोड स्थित अपने आवास को जा रही थी कि तीनपानी के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी घायल प्रधानाचार्य को हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले गए जहां उनका वर्तमान में उपचार चल रहा है, वही दुर्घटना करने वाले ट्रक को मंडी चौकी ने पकड़ कर सीज कर दिया है।
इधर सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य देवकी सेमवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर भारी संख्या में नैनीताल दुग्ध संघ और यूसीडीएफ के अधिकारी अस्पताल में पहुंचे।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, डेयरी फेडरेशन के महाप्रबंधक डॉ एचएस कुटोला, प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी डॉ अजीत कुमार, दुग्ध संघ के विपणन प्रबंधक संजय भाकुनी, चंद्रा खाती, धन सिंह कोरंगा, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक हरीश उपाध्याय, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के पीआरओ लक्ष्मण खाती, साथ ही भारी संख्या में दुग्ध संघ के अधिकारी मौजूद थे।