HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराष्ट्रीयसामाजिक

नैनीताल जिले के गोपाल भट्ट बने करोड़पति, Dream11 में जीते 1 करोड़ रुपये

Gopal Bhatt of Nainital district became a millionaire, won Rs 1 crore in Dream11

Gopal Bhatt of Nainital district became a millionaire लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड के युवा पिछले कुछ समय से लगातार Dream 11 में भाग लेकर करोड़पति बन रहे है। इससे पहले भी कई लोग करोड़पति बन चुके है। इसकी शुरुआत आईपीएल से हुई, अब हल्दूचौड़ निवासी गोपाल भट्ट Dream 11 में करोड़पति बने है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। भोपाल भट्ट ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गये मैच में 49 रूपये की राशि लगाई थी। जिसमें वह पहले रैंक पर आये और करोड़पति बन गये। टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 70 लाख की धनराशि आयेंगी। करोड़पति बनने के बाद गोपाल भट्ट के परिजनों में खुशी की लहर बनी हुई है। उनके रिश्तेदार एवं पड़ोसी तथा क्षेत्रवासी जहां उन्हें बधाई दे रहे हैं वही गोपाल भट्ट की इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं। गोपाल भट्ट की हल्दूचौड़ गौला रोड में फैशन प्वाइंट नाम से प्रतिष्ठान है, वह क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी लगातार लगे रहते हैं, गोपाल भटट की उक्त कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button