बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते नजर आए। सुनील शेट्टी चार दिन के निजि दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड में आए थे। इस दौरान वह हरिद्वार, मसूरी और देहरादून घूमते हुए नजर आए। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई। सोमवार को सुनील शेट्टी देहरादून में ही थे और उन्होंने देहरादून के एक स्कूल में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की।
सुनील शेट्टी ने देहरादून से वापस लौटते समय कहा कि शूट के लिए उत्तराखंड की लोकेशन बेहतर है। मैंने यहां कई जगह भ्रमण किया कल में हरिद्वार गया था मुझे बहुत अच्छा लगा। सुनील शेट्टी ने देहरादून और मसूरी की वादियों का खूब लुत्फ उठाया। उनके यहां आने की खबर मिलते ही उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई । इस दौरान सुनील शेट्टी ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली।