उत्तराखंड चुनाव में सरगर्मियां तेज हो रही हैं भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के दिग्गजों के महारथी चुनाव प्रचार अभियान को धार दे रहे हैं इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी वह पार्टी का घोषणा पत्र उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र जारी करेंगी साथ ही वह देहरादून में 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेगी।
कांग्रेस की ओर से आज दोपहर को करीब 12 बजे कैनाल रोड़ पर स्थित लग्जरिया पार्क में प्रियंका गांधी वाड्रा वर्चुअल रैली करेंगी इस मौके पर वह पार्टी का उत्तराखंड के लिए चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेगीं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक वर्चुअल रैली में 1000 लोग शामिल हो सकते हैं तो कांग्रेस इतनी ही भीड़ जुटाने में लगी हुई है प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि रैली की तैयारी को अंतिम रुप दिया गया है।
यह भी पढ़ें-लोक सभा में सीतारमण का एलान- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के उत्तराखंड के दौरे बढ़ रहे हैं हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी उत्तराखंड का दौरा कर कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरा था और आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून दौरे पर आ रही हैं कोविड नियमों के तहत उनका पूरा कार्यक्रम तय किया गया है।
आरती राणा