हमीरपुर में प्रियंका वाड्रा का रोड शो हुआ शुरु

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मौदहा कस्बे में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी चंदेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सोमवार को दोपहर करीब 2:15 बजे सड़क मार्ग के माध्यम से वह मौदहा कस्बे में मली कुंआ चौराहा पर पहुंची।

यहां से प्रियंका गांधी व कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी चन्देल के पुत्र अभयराज चन्देल के साथ कार की छत पर  सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए रोड शो की शुरुआत की। जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनको ऊपर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया वहीं प्रियंका गांधी ने भी समर्थकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाने के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान देने करने की अपील की। रोड शो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजर कर तहसील मार्ग में आकर समाप्त हुआ।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा सोमवार को जालौन के कालपी में रोड शो करेंगी। वह दोपहर एक बजे रोड शो करने के लिए आलमपुर स्थित ठक्कर बापा इंटर कालेज के पास पहुंचेंगी। यहां से पुराना बस स्टैंड, टरननगंज चौराहा, फुलपावर चौराहा, जुलहटी, हरीगंज, दुर्गा मंदिर में जनसंपर्क करते हुए सर्विस लेन से खानकाह शरीफ जाएंगी, जहां रोड शो समाप्त होगा। इसके अलावा हमीरपुर के मौदहा कस्बा में भी उनका कार्यक्रम है और शाम को कानपुर में भी जनसंपर्क करेंगी।

यह भी पढे़ं- उत्तराखंड कोरोना से 31 जनवरी तक स्कूल बंद, राजनीतिक दलों को राहत

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा सोमवार को कालपी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी उमाकांति सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगी। उन्हें दोपहर एक बजे आना था। उनके कार्यक्रम में संशोधन हुआ है।अब वह शाम चार बजे तक आएंगी। उनके आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने रविवार को देर शाम तक तैयारियां पूरी की थी।

More From Author

राहुल गांधी ने होशियारपुर में रोड़ शो के दौरान भाजपा पर साधा निशाना

CM अरविदं केजरीवाल 24 फरवरी को वाराणसी में करेंगे जनसभा व पदयात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *