Punjab Election: शुरुआती रुझान में आप 22 सीटों पर आगे

पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे। फिलहाल डाक मतपत्रों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी 12 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा गठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं दूसरी ओर अकाली दल 5 सीटों पर आगे चल रहा है। अन्य दलों का अभी खाता भी नहीं खुला है।

चुनाव आयोग ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भी हर जिले में मतगणना 8 बजे शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की काउंटिंग हो रही है और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी।

यह भी पढ़ें-देहरादून में 22 मार्च को होगा ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटों के लिए मतदान हुआ था और यहां सरकार के गठन के लिए 59 सीटों की जरूरत होगी। पंजाब में इस बार बहुकोणीय मुकाबला था। हालांकि एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है, वहीं दूसरी और कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी भी जीत का दावा कर रही है।

More From Author

ईवीएम को लेकर अखिलेश के आरोपों के बाद चुनाव आयोग हुआ सख्त

 देहरादून पहुंचे बघेल, कांग्रेस को बचाने के लिए विधायक को एयरलिफ्ट तक करने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *