बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही नव निर्वाचित विधायक मंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। पुष्कर सिंह धामी इस समय उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को फूलदेई पर्व की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि ये प्रकृति के संरक्षण का पर्व है।
10 मार्च 2022 को आए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को बंपर मैंडेट मिला है. बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. हालांकि बीजेपी के लिए ये झटके की बात रही कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए।
यह भी पढ़े- कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई शुरू
उधर कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत भी लालकुआं से चुनाव हार गए. हरीश रावत भी खुद को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताते रहे हैं, कांग्रेस के चुनाव अभियान से जुड़े 7 बड़े पदाधिकारी चुनाव हारे हैं। इन हारने वाले प्रत्याशियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तक शामिल हैं।