उत्तराखंड में भाजपा पार्टी द्वारा चुनाव को लेकर दौरे किए जा रहे है, इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी पीएम के दौरे के बाद भाजपा को जवाब देने उत्तराखंड आएंगे। बताया जा रहा है कि दिसंबर माह में कुमांऊ और गढ़वाल मंडल में राहुल गांधी दौरे पर आ सकते है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी नीति पर वार्तालाप करने रविवार को दिल्ली गए, जहां प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से गणेश गोदियाल ने भेट की।
आगामी विधानसभा चुनावों की पूरी तरह तैयारियों में कांग्रेस द्वारा जोर दिया जा रहा है। गांव- गांव में नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम करके जनसभाएं करायी जा रही है, साथ ही कांग्रेसी नेताओं द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। दिसंबर में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की बैठक कराने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व में बातचीत करायी जा रही है।
यह भी पढ़ें- एम मोदी आज रखेंगे जेवर के ग्रेटर नोएडा एयरपोर्ट की नींव
बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दिल्ली के दौरे के समय राहुल गांधी की सभा कराने की बात को केंद्रीय नेतृत्व में सामने रखेंगे। कहा जा रहा है, कि प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मुलाकात में परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण व टिकटों को बांटने को लेकर वार्ता की गयी।
सिमरन बिंजोला