कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखेंगे राहुल इसके साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का भी उध्दाटन करेंगे कुछ ही दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने अमर जवान ज्योति की घोषणा की थी उन्होंने कहा था कि हम छत्तीसगढ़ के उन सपूतों की शहादत का सम्मान करेगे उन्होंने यह भी कहा था कि हम छत्तीसगढ़ के उन सपूतों की शहादत का सम्मान करेंगे जिन्होने वर्दीधारी सेवाओं में शामिल होकर देश के अपने प्राणों की आहुति दी उनको अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना, रायपुर के परिसर में किया जाएगा शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति हमेशा जलती रहेगी।
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का भी उध्दाटन करेंगे इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार देगी योजना के लिए पंजीकरण पिछले साल सितंबर में शुरु किया गया था।
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर लगाई आस्था की डुबकी
इंडिया गेट से ज्योति स्थानांतरित करने से नाराज थे बघेल
इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति के स्थानांतरित किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा था कि वह छत्तीसगढ़ के उन सपूतों की शहादत का सम्मान करेंगे जिन्होंने वर्दीधारी सेवाओं में शामिल होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी साथ ही छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीरों को भी नमन करेंगे।
आरती राणा