देहरादून : प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी देहरादून में शुक्रवार रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। भारी बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर है। देहरादून के रायपुर में शनिवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बादल फटने की घटना सुबह 2.45 बजे की है। भारी बारिश के कारण टपकेश्वर मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मालदेवता पर बना हुआ पुल बह गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने बताया की गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। भारी बारिश के कारण नदियां भी उफान पर हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी ने विकराल रूप ले लिया है। जिस कारण माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है।