रायवाला पुलिस ने सन्दिग्ध अवस्था में घुम रहे 1 अभियुक्त को 1 अदद अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार
रायवाला से संवाददाता महेश पंवार : जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 28.11.2023 को रात्रि के समय रेलवे फ्लाईओवर के पास एक सन्दिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध धारधार चाकू बरामद हुआ ।
अभियुक्त के पास से सन्दिग्ध अवस्था मे 01 अदद अवैध चाकू बरामद होने के सम्बन्ध मे थाना रायवाला पर मु0अ0स0 258/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
(1)- राकेश चौहान पुत्र सुरमान सिह चौहान नासी ग्राम अरोली थाना मुनी की रेती टिहरी गढवाल उम्र-32 वर्ष
बरामदगी का विवरण
(1)- अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू अवैध बरामद होना
पुलिस टीम
(1)-कानि0 1286 अमित सैनी ,थाना रायवाला
(2)-कानि0 715 सन्दीप कुमार ,थाना रायवाला