रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ- खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि ऊखीमठ विकासखण्ड के अन्तर्गत पड़ने वाला चौखम्बा पब्लिक स्कूल मनसूना में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं को 1 अप्रैल से पंजीकरण प्रारम्भ कर दिया जाएगा वहीं चौखम्बा पब्लिक स्कूल मनसूना के प्रधानाचार्य हेमन्त बुटोला ने बताया कि चौखम्बा पब्लिक स्कूल मनसूना में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं के लिए दिनांक 1 अप्रैल से पंजीकरण प्रारम्भ कर दिया जाएगा जिसमें नये छात्र छात्राएं विघालय में प्रवेश कर सकते हैं कहा कि विघालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती है जिसमें मंनसूना, गिराया, गैड, गडगू, बुरुवा, उनियाणा, राऊलैक, पालीफाफज, और बरसाल के छात्र छात्राएं विघालय में पढ़ते है कहा कि विघालय में हर साल नये छात्र छात्राओं के प्रवेश होते हैं जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ाई दी जाती है प्रधानाचार्य हेमन्त बुटोला ने कहा कि चौखम्बा पब्लिक स्कूल मनसूना 1995 में खुला था कहा कि जो कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राएं विघालय में प्रवेश लेने आयेंगे उनके लिए प्रवेश पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न रुप से लाना है।
1 जन्म प्रमाण पत्र।
2 आधार कार्ड, छात्र/छात्रा तथा माता पिता का।
3 नवीनतम फोटो 4,
4 स्थानांतरण प्रमाण पत्र TC।
5 अंक पत्र पिछली कक्षा का।
6 जाति प्रमाण पत्र।
7 मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड।
8 स्थाई निवास
दस्तावेजों के साथ छात्र छात्राओं को प्रवेश पंजीकरण के लिए विघालय में आना है अंत में प्रधानाचार्य हेमन्त बुटोला ने बताया कि यह प्रवेश पंजीकरण कि तिथि दिनांक 1 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी जो आगे भी जारी रहेगी।