मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, कार में सवार छह दोस्तों की मौत
मुजफ्फरनगर:मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना हो गयी. इसमें दिल्ली में रहने वाले छह दोस्तों की मौत (Muzaffarnagar Road Accident) हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुजफ्फरनगर पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कारमुजफ्फरनगर में मंगलवार सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार में चल रही कार पीछे से ट्रक में टकरा गयी. मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में 6 दोस्तों की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक सभी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले (Six delhi residents died in Muzaffarnagar Road Accident) थे. मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है.
मंगलवार को सुबह 4 बजे ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रही थी. मुजफ्फरनगर में छपार के पास कार संख्या DL2CBD/8302 ट्रक में पीछे से घुस गई. सड़क हादसे के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी. क्रेन की सहायता से कार को मुश्किलों से ट्रक के नीचे से निकाला गया.
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार के पास हुआ. इस सड़क हादसे में दिल्ली के शाहदरा में रहने वाले छह दोस्तों की मौत हो गई. मृतकों में शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल और एक अन्य दोस्त था.