उत्तराखंड
सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों से SDRF कमांडेंट ने वॉकी टॉकी से जाना हाल
:इसी के साथ सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन भी सिलक्यारा में सुरंग परिसर पहुंचे हुए हैं. दो मजदूरों के परिजनों ने बताया कि उनके घर के लोग सुरंग के मलबे में दबे हैं. वो अपने परिजनों के सकुशल रेस्क्यू की उम्मीद लेकर यहां आए हैं. बताते चलें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग निर्माण के दौरान मलबा आ गया था. उस मलबे में सुरंग में काम कर रहे 40 श्रमिक दब गए. इस बीच सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू अभियान का एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जायजा लिया. मणिकांत मिश्रा ने वॉकी टॉकी से सुरंग के मलबे में फंसे श्रमिकों से बात की. एसडीआरएफ कमांडेंट ने मजदूरों की कुशलता पूछी. श्रमिकों ने एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा को बताया कि वो सब ठीक हैं. श्रमिकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रेस्क्यू अभियान जल्द पूरा कर लिया जाएगा ऐसी उन्हें उम्मीद है. एसडीआरएफ कमांडेंट ने मजदूरों से धैर्य रखने और हिम्मत बनाए रखने को कहा. मजदूरों ने कहा कि उन्होंने हिम्मत बांधी हुई है. इसके साथ ही आज भी सुरंग के मलबे में फंसे मजदूरों के लिए भोजन सामग्री भेजी गई. भोजन सामग्री में चना, बादाम, बिस्कुट, ओआरएस और ग्लूकोस इत्यादि शामिल रहे. इसके साथ ही कुछ दवाइयां जैसे सरदर्द और बुखार की भी पहुंचाई गई हैं. एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं.#RescueUpdate
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 14, 2023
श्री मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमें सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु मौके पर प्रयासरत है।#UttarakhandPolice #SDRF #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस #StateDisasterResponseForce #RescueOperation pic.twitter.com/prliQiYTuv