देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर
बता दें कि उत्तरप्रदेश में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे को धरातल पर उतारने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो गया है। वाराणसी कैंट से गोदौलिया के बीच सड़क किनारे से गुजर रही जनसुविधाओं की लाइन को शिफ्ट करने के लिए बजट की पहली किस्त जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।
15 जनवरी के बाद जनसुविधाओं की लाइन को शिफ्ट करने के लिए तैयारी कराई जा रही है। रूट के लिए चिह्नित जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जनवरी महीने में ही शुरू हो जाएगी।
प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण के लिए 173 करोड़ रुपये और जनसुविधाओं की लाइन को शिफ्ट करने के लिए 28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन ने इस बजट प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए पहली किस्त जारी करने की पहल भी कर दी है।
इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक 3.75 किमी लंबे रोप-वे निर्माण के लिए 1.59 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित है।
- रोपवे रूट की लंबाई -75 किलोमीटर
- रोपवे परियोजना पर खर्च होनी धनराशि- 461 करोड़ रुपये
- 30 टावर से गुजरेगा रोपवे, पांच स्टेशन भी बनाए जाएंगे
- कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में होगा पहला और गोदौलिया चौराहे पर अंतिम स्टेशन