यूक्रेन की राजधानी कीव में गोलाबारी में एक रूसी पत्रकार की मौत हो गई। एक स्वतंत्र रूसी समाचार प्रतिष्ठान ‘द इनसाइडर’ ने बताया कि पत्रकार ओक्साना बौलिना बुधवार को मारी गई। बौलिना, राजधानी कीव के पोडिल जिले में रूसी गोलाबारी से हुए नुकसान के बारे में ‘रिपोर्टिंग’ कर रही थीं और उसी दौरान स्वयं भी हमले की जद में आ कर मारी गई।
‘द इनसाइडर’ के अनुसार, बौलिना के साथ मौजूद एक अन्य नागिरक की भी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले बौलिना, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलोचक एलेक्सी नवेलनी के ‘एंटी-करप्शन फाउंडेशन’ के लिए काम करती थीं। प्राधिकारियों के इस संगठन को ‘‘चरमपंथी’’ घोषित करने के बाद बौलिना को रूस छोड़ना पड़ा था।
यह भी पढे-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हरिद्वार, की गंगा पूजन
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस केमिकल हमले की तैयारी कर रहा है. जापान की संसद को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने ये दावा किया है। आपको बता दें कि अमेरिका , ब्रिटेन ने भी केमिकल हमले की आशंका जताई है।