सैफ अली खान आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके खास दिन पर कई लोंगो ने उन्हें विश किया है। पापा के जन्मदिन पर पापा की परी सारा अली खान ने भी अपने पापा के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है। सारा ने अपने पापा के साथ प्यारी तस्वीरें कंबाइन कर उन्हें बर्थडे विश किया है। सारा अली खान ने पापा सैफ अली खान के बर्थडे पर इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है।
सारा ने इंस्टा पर तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में छोटी सी सारा अपने पापा सैफ के बाथरोब में से झांक रही हैं। दूसरी फोटो में सारा अपने पापा की गोद में बैठी हुई नजर आ रहीं हैं। तीसरी तस्वीर में सैफ अपनी बेटी को सरेआम सड़क के किनारे गोद में उठाए हुए हैं। सारा ने इंस्टा पर फोटोज को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अब्बा जान. मैं हमेशा आपकी फर्स्ट चैप रहुंगी.’ साथ में हैशटैग #डैडीगर्ल और #फादरडॉटर लिखा है। सारा और सैफ की ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सारा के पोस्ट पर फैंस सैफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।