बर्फीले तूफानों में 10 लोगो की तलाश जारी

बता दे की नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के दल में से 29 सदस्य रविवार को डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गए थे। तो मौसम खराब होने के कारण  रेस्क्यू टीम को भी लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।

एडवांस बेस कैंप में तैनात रेस्क्यू टीम द्वारा लापता शेष 10 ट्रेनी की खोज बीन की जा रही है। वहीं आज शुक्रवार सुबह दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। और इसके बाद एएलएच हेलीकॉप्टर समिट कैंप से चार शवों को लेकर हर्षिल हेलीपैड पहुंचा। हेलीकॉप्टर द्वारा शवों को मातली हेलीपैड लाने का प्रयास किया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण शवों को हर्षित हेलीपैड पर उतारा गया है

चार शवों में से दो शवों की एनआईएम प्रशिक्षक सविता कंसवाल और नौमी रावत के रूप में पहचान  हुई है।  बता दे की उत्तरकाशी के डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र से रेस्क्यू दल ने बृहस्पतिवार को 15 शव बरामद किए थे। चार शव घटना के दिन ही बरामद हो गए थे। अब तक कुल 19 शव मिल चुके हैं। तो वहीं 10 लोग अभी भी लापता हैं।

More From Author

मुख्यमंत्री योगी जल्द होगा  प्रदेश मे प्राकृतिक खेती बोर्ड का गठन।

मुख्यमंत्री धामी ने ध्यात्मिक गुरु दीपाली दुबे से की शिष्टाचार का भेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *