देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं महाराष्ट्र में भी ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसकी वजह से महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है। धारा 144 लागू होने के बाद अब प्रदेश में पुलिस ने आज से सात जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्ल्ब सहित किसी भी बंद या खुली जगहों में नए साल के जश्न और पार्टियों पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग जुटा तैयारियों में
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2510 लोग संक्रमित पाए गए इस दौरान 251 लोग ठीक भी हुए हैं। बीते सप्ताह में भी यहां 1377 लोगों में संक्रमण दर्ज किया गया है इसी के साथ मुंबई में कोरोना महामारी शुरु होने के बाद अब तक कुल 7 लाख 75 हजार 808 केस सामने आ चुके हैं वहींं एक्टिव केसों की संख्या 8060 है। मुंबई में कुल 16 हजार 375 लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद प्रदेश में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत बना हुआ है।
आरती राणा