रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में कुन्नुर में बीते बुधवार को हुए हैलीकॉप्टर हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें मरने वालों में जनरल रावत की पत्नी भी शामिल थी और जो इस हादसे में कैप्टन वरुण रावत बच सके हैं उनका इलाज सेना के अस्पताल वैलिंटन में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-सीडीएस रावत का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में होगा
उन्होंने इस हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस हादसे का शिकार हुए सभी के पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से उनको दिल्ली लाया जाएगा और शुक्रवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं यह जानकारी संसद में बता रहे थे तो उस समय उनका गला भर आया था जिसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए लोकसभा में दो मिनट का मौन रखा गया। उनकी इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरे देश मे शोक की लहर है सभी देश वासी उनको नम आंखों से श्रध्दांजलि दे रहे हैं।
आरती राणा