Smriti Mandhana

Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘शादी हुई कैंसिल, ‘अब आगे बढ़ने का समय है’

Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया। रविवार 7 दिसंबर 2025 को स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर साफ़ किया कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ होने वाली शादी अब नहीं होगी।

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

स्मृति ने भावुक अंदाज़ में लिखा

‘पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारे कयास लगाए जा रहे हैं। मैं बहुत निजी इंसान हूं और इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगा कि अब बोलना ज़रूरी है। मैं साफ़ कर दूं कि शादी कैंसिल हो गई है।’

उन्होंने आगे लिखा,

‘मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सबसे भी यही गुज़ारिश करती हूं। कृपया दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपने तरीके से आगे बढ़ने दें। मेरे लिए सबसे बड़ा मकसद हमेशा देश के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना रहा है। मेरा पूरा फ़ोकस अब भी वहीं है। आप सबके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। अब आगे बढ़ने का समय है।’

https://hnn24x7.com/indigo-crisis-union-civil-aviation-minister-takes-a-tough-stance-on-the-indigo-crisis/

शादी टलने की शुरुआती ख़बर और अब रद्द होने की पुष्टि

सबको याद होगा कि 23 नवंबर 2025 को स्मृति और पलाश की शादी होने वाली थी। शादी से कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिस कारण शादी टाल दी गई। उस समय लगा था कि जल्द ही नई तारीख़ घोषित होगी, लेकिन 15 दिन बाद स्मृति ने खुद बता दिया कि अब शादी नहीं होगी ही नहीं। वजह क्या रही, इस बारे में स्मृति ने एक शब्द भी नहीं कहा।

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

सोशल मीडिया पर चल रहीं थी तरह-तरह की अफवाहें

शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें उड़ने लगी थीं – कोई कह रहा था कि दोनों के बीच अनबन हो गई, कोई रिश्ते में दरार की बात कर रहा था। स्मृति ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए सिर्फ़ इतना कहा कि वह इस विषय को यहीं बंद करना चाहती हैं।

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

विश्व कप 2025 में चमकीं स्मृति मंधाना

निजी जीवन में उथल-पुथल के बावजूद स्मृति ने मैदान पर कमाल दिखाया। अभी कुछ महीने पहले ही भारत ने महिला वनडे विश्व कप 2025 अपने नाम किया और स्मृति टूर्नामेंट की सबसे कामयाब बल्लेबाज़ों में रही।

https://youtu.be/swQa_WoaRyM

क्रिकेट ही है स्मृति की पहचान और प्राथमिकता

स्मृति ने अपने बयान में दो टूक कहा कि उनका फ़ोकस सिर्फ़ और सिर्फ़ भारतीय टीम के लिए खेलना और देश को नई-नई ट्रॉफ़ियां दिलाना है। फैंस भी उनके इस जज़्बे की तारीफ़ कर रहे हैं।

स्मृति मंधाना ने जिस शालीनता और मज़बूती से इस मुश्किल दौर को हैंडल किया, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ़ शानदार क्रिकेटर हैं बल्कि मज़बूत इंसान भी हैं। फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह मुस्कुराती हुईं मैदान पर लौटें और भारत के लिए और भी कई यादगार पारियां खेलें।

More From Author

Mp Weather Update

Mp Weather Update : मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू, 4°C तक गिरा तापमान

BHU Recruitment 2025

BHU Recruitment 2025: BHU में शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती! आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें आवेदन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *