मुरादाबाद देहात सीट पर भी सपा विधायक ने पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया अब वह कांग्रेस के सिंबल पर मुरादाबाद देहात से चुनाव लड़ेंगे उनके भतीजे भी कांग्रेस से नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी है इकराम कुरैशी के मैदान में उतरने के बाद मुकाबला अब चतुष्कोणीय हो गया है अब सभी पार्टियों के प्रत्याशी लगभग घोषित हो चुके हैं लेकिम नामांकन होना शेष है।
मुरादाबाद में सपा ने देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक हाजी इकराम कुरैशी और कुंदरकी से विधायक मुहम्मद रिजवान का टिकट का दिया था टिकट काटने के बाद मुहम्मद रिजवान ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था बसपा ने अपने पूर्व में घोषित प्रत्याशी का नाम काटकर मुहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था वहीं सपा के दूसरे विधायक जिनकी टिकट काटी गई थी इकराम कुरैशी ने चार दिन तक खूब सोच समझकर फैसला लिया।
यह भी पढे़ं- आरपीएन सिंह पर अजय लल्लू ने लगाया बड़ा आरोप
हाजी इकराम कुरैशी समाजवादी पार्टी की स्थापना के साथ ही पार्टी से जुड़े रहे हैं 2017 में सपा के टिकट पर विधायक बने इस बार टिकट कटने पर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा और टिकट भी मिल गया वहीं कांग्रेस पहले नगर विधानसभा क्षेत्र से रिजवान कुरैशी को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है इकराम कुरैशी और रिजवान कुरैशी चाचा भतीजे हैं कांग्रेस के टिकट पर देहात और नगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतर रहे हैं।
आरती राणा