दिल्ली पंतनगर के बीच जहां इंडिगो ने बीते 27 मार्च से अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है, वही अब स्पाइसजेट भी 8 अप्रैल से दिल्ली पंतनगर के बीच अपनी हवाई सेवा शुरू कर रहा है। इसमें सबसे बड़ी खुशखबरी की बात यह है कि इसके अंतर्गत जहां छात्रों को किराए में 10% छूट मिलेगी वहीं सरकारी कर्मचारियों को फ्री में भोजन मिलेगा।
छात्र छात्राओं को 10% छूट तो मिलेगी ही साथ में 10 किलोग्राम एक्स्ट्रा बैगेज ले जाने की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि सामान्य यात्रियों के लिए सिर्फ हैंड बैगेज में 7 किलोग्राम और चेक इन बैगेज में 15 किलोग्राम ले जाने की ही सुविधा उपलब्ध है।
अगर बात करें सरकारी कर्मचारियों की तो उन्हें गवर्नमेंट कोटा अप्लाई करने पर कांप्लीमेंट्री मील (भोजन) और जीरो कन्वीनियंस फीस की सुविधा मिलेगी। लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ तभी मिलेगा जब यात्री स्पाइस जेट की अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग करेंगे।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में दरिंदगी का शिकार हुई बेटी को एक साल बाद मिला इंसाफ
इसके साथ ही सेना के जवानों के लिए भी यात्रा में विशेष छूट दी जाएगी। दिल्ली पंतनगर हवाई सेवा शुरू होने से जहां उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही कुमाऊं मंडल की संस्कृति खूबसूरती और पर्यटन से भी यात्री भली-भांति रूबरू हो सकेंगे क्योंकि पंतनगर से सरोवर नगरी नैनीताल काफी नजदीक पड़ता है और पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है।