स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पार्टी को अपने सवालों में घेरा

यूपी में आने वाले चुनावों के लिए काफी समय से ब्राह्मणों व फॉरवर्ड समाज के वोट को समाजवादी पार्टी के हित में करने में लगे अखिलेश यादव के मंच पर जब स्वामी प्रसाद मौर्या पहुंचे तो उन्होंने यूपी इलेक्शन को अगड़ों से पिछड़े की लड़ाई बताया। सपा में जुड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्वंय को ‘किंगमेकर’ बताया साथ ही उनमें भाजपा के सत्ता में आने के बाद सीएम नहीं बनाए जाने का दर्द भी दिखाई दे रहा था।

स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना था कि बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम का प्रयोग कर पिछड़े के नाम पर सरकार बनाते हु कहा था कि उन दोनों में से सीएम बनेंगे किंतु गोरखपुर से लाकर सीएम बना दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी द्वारा इलेक्शन को 80:20 की लड़ाई कहने पर उत्तर देते हुए कहा कि अब 80:20 नहीं 15 व 85 होगा जिसमें 85 उनका है व 15 में भी हिस्सा है।

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई

स्वामी ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर बैकवर्ड कास्ट आरक्षण छीनने का इलजाम लगाते हुए कहा, ”आप कहते हो हम हिंदू कार्ड पर चुनाव जीतोगे, आप बड़े हिंदू हमदर्द हैं तो अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को आरक्षण जो दिया गया उसे क्यों हड़पनें का पाप क्यों किया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 69 हजार की भर्ती में 19 हजार पर सामान्य वर्ग को नियुक्ति दे दी? क्या शेड्यूल कास्ट व शेड्यूल ट्राइब के लोग हिंदू नहीं हैं। स्वामी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि 23 % वाले हिंदू हैं व 54% वाले भी हिंदू हैं तो इनके आरक्षण को क्यों दूसरों को दे दिया।

अंजली सजवाण

More From Author

कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में हुए 1 से 12 तक के स्कूल बंद

आप पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने ऊधमसिंह नगर में किया जनसंपर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *