उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को बेहद यादगार बनाने जा रही है। लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च को शाम चार बजे से होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह तो शामिल होंगे ही, विपक्षी दल के नेताओं, प्रख्यात उद्योगपति तथा फिल्म स्टार्स के साथ खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढे़ं- रिविजिटिंग गांधी पदयात्रा का हुआ समापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुलायम सिंह यादव, मायावती तथा अखिलेश यादव के साथ उनके सहयोगी दल के नेता जयंत चौधरी, ओम प्रकाश राजभर तथा अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भाजपा की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुकेश अंबानी, गौतम अडानी तथा आनंद महिन्द्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है।