दिल्ली में महंगी पड़ी तंदूरी रोटी! MCD ने आखिर क्यों काटे हजार से ज्यादा चालान?
अब दिल्ली में महंगा पड़ सकता है तंदूरी रोटी खाना, MCD ने आखिर क्यों काटे हजार से ज्यादा चालान?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार की तरफ से लगातार सख्ती बरती जा रही है. प्रदूषण की वजह से पहले ही कई चीजों पर बैन लगाए जा चुके हैं. लेकिन, अब दिल्ली में तंदूरी रोटी खाना भी महंगा पड़ सकता है, क्योंकि एमसीडी (MCD) प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. एमसीडी की 215 टीमें अब तक 1040 तंदूर जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. इसमें साउथ जोन सबसे टॉप पर रहा. अकेले साउथ जोन में 335 तंदूर जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई.
वहीं तंदूर जलाने वालों में दूसरे नंबर पर वेस्ट जोन में 125, करोग बाग जोन में 89, शाहदरा नार्थ जोन में 84, नरेला जोन में 82 मामले सामने आए हैं. एमसीडी की तरफ से ओपन बर्निग के 436 चालान काटे गए है. इसके अलावा सीएंडडी के 1009 चालान काटे गए. एमसीडी की तरफ से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया है. एमसीडी की तरफ से दिन के समय 114 और रात के समय 110 टीमों को सीएडी वेस्ट, ओपन बर्निंग और तंदूर जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैनात किया गया है. 12 जोन में तंदूर जलाने के 1040 मामलों पर एक्शन लिया गया है.
नजफगढ़ में ओपन बर्निंग के सबसे ज्यादा मामले
ओपन बर्निंग के सबसे ज्यादा मामलों की बात करें तो नजफगढ़ में अब तक 95 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इसके अलावा शाहदरा साउथ जोन में 80, रोहणी में 51, नरेला में 40, करोल बाग में 35 चालान ओपन बर्निंग के काटे जा चुके हैं. ओपन बर्निंग के मामलों पर एमसीडी की टीमों ने सख्ती से कार्रवाई की है. इस दौरान एक हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई है कि जिन इलाकों में दिन में जितने केस दर्ज किए गए उतने ही रात में भी आए हैं.