टीम इंडिया को इंगलैड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 100 रन से हार का सामना करना पड़ा है.दूसरे वनडे मे दोनों ओपनर्स के जल्दी लौटने के बाद टीम इंडिया की सारी उम्मीदें विराट कोहली से थी.मगर वह भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक फिर से विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज है और विराट कोहली ने हमारे लिए बहुत सारे मैच जीते है. विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाज है. विराट कोहली की औसत और शतकों को देखना चाहिए.
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि विराट कोहली को फॉर्म में आने के लिए सिर्फ एक या दो अच्छी पारियों की जरुरत है. हर खिलाड़ी का बुरे दौर से गुजरता है.
विराट कोहली को इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का भी साथ मिला है उन्होने कहा कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.