प्रशासन ने शुरू की अवैध कब्जो पर ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्यवाई

The administration started a major process of demolition on illegal encroachments

विकासनगर:  ढकरानी में प्रशासन ने शक्ति नहर किनारे शुरू की अवैध कब्जो पर ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्यवाई

रविवार को सुबह सात बजे से प्रशासन ने ढकरानी में शक्ति नहर किनारे उत्तराखण्ड जल विधुत निगम की भूमि से अवैध कब्जो के ध्वस्तिकरण की कार्यवाई के प्रथम चरण को शुरू कर दिया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यवाई को चार चरणों में किया जायेगा।

प्रथम चरण में 52 चिन्हित मकानों को तोड़ा जा रहा है जिसके लिये 8 JCB मशीन सहित 4 पल्टन PAC और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यवाई के लिये 52 परिवारों को 24 घंटे में कार्यवाई के अंतिम नोटिस जारी किये गये थे। शुरुआत में शक्ति नहर के दूसरे किनारे पर ढकरानी पुल तक बहरहाल ध्वस्तिकरण की कार्यवाई चलेगी।

More From Author

बड़ी ख़बर: केदारनाथ के लिए हेली सेवा का सफर महंगा, जानिए कितना..?

दु;खद: यहां सड़क हादसा, टोंस नदी में गिरी कार, चार की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *