देश में लगातार H3N2 का मामला बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर सभी राज्यों में चिंता बढ़ गई है । अभी हाल ही में लोग कोरोना वायरस जैसे घातक महामारी से ठीक से उभरे भी नही थे की अब फिर एक और वाइरस एच3एन2 इन्फ्लूएंजा ने सभी की चिंता बढ़ा दी है ।
देश अभी कोरोनाकाल से उभरा भी नही था कि अब एक और वायरस H3N2 वायरस ने देश में दशतक दे दी है । यह वायरस देश के विभिन्न राज्यों में फैल रहा है जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने इस बात पर चिंता जताते हुए सर्तकर्ता बरतने के निर्देश दिये हैं वही अब बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुडूचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने H3N2 वायरस और फ्लू के बढ़ते मामलों को देख कर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया है । तथा 16 मार्च से 26 मार्च तक पुडूचेरी के स्कूल बंद रहेगें।