हल्द्वानी में
बीते कई दिन से लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना खूंखार गुलदार आखिरकार पकड़ लिया गया है । गुलदार के पकड़े जाने के बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दस घंटे की कड़ी मेहनत, तीन वनकर्मियों को चोट और भारी दहशत के बाद रामपुर रोड के ग्रामीण इलाकों में गश्त मार रहा गुलदार आखिर पकड़ा गया है। सोमवार सुबह से शाम तक आनंदपुर गांव के ग्रामीण डरे हुए थे। लेकिन वन कर्मी भी गुलदार को पकड़ने में जुटे हुए थे। बाद में गुलदार के गुल में जाने पर उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। बता दें कि नर गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है।
बीते दिन हरिपुर कुंवर गांव की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें गुलदार सड़क पार करता दिख रहा था। इस वीडियो में लोग भागते हुए दिख रहे थे। अब सोमवार सुबह गुलदार के आनंदपुर ग्राम पंचायत के धनपुरी गांव में होने की सूचना मिली तो वनकर्मी मौके पर पहुंचे। होमगार्ड बहादुर सिंह खेत में गुलदार की पहचान करने गए तो गुलदार ने उनपर हमला कर दिया।
यह भी पढ़े- टिहरी के बूढ़ाकेदार में मैक्स वाहन खाई में गिरा
इसके बाद एकदम से लोगों में भगदड़ मच गई। फिर रेंजर तनुजा परिहार अपनी टीम लेकर मौके पर आईं और गुलदार को पकड़ने के लिए बरहैनी रेंज के स्टाफ ने भी काफी सहयोग किया। इस दौरान गुलदार की दहशत, उसे पकड़ने की जल्दी और भीड़ को नियंत्रण में रखने में कर्मियों के पसीने छूट गए। इस दौरान गुलदार ने फॉरेस्टर विपिन पलड़िया और फॉरेस्ट गार्ड हरेंद्र को भी घायल कर दिया।