HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरहोम

उत्तराखंड : बाबा केदारनाथ की हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा हुई चालू

उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां यदि आप भी बाबा केदार के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि आगामी 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं। यात्रियों की सुगमता को देखते हुए सरकार ने केदारनाथ धाम तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई है। हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट www.heliservices.uk.gov.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। गुप्तकाशी सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़े- उत्तरकाशी में राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के किये दर्शन मुख्यमंत्री धामी द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। बता दें कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर के किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। बताते चलें कि कुल 9 हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनियां केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया लगभग 7750 फाटा से केदारनाथ तक का किराया 4720 तथा सिरसी से केदारनाथ तक का किराया 4680 लागू किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी मार्गो पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं। तथा यात्रा मार्ग पर उचित दूरियों पर वाटर एटीएम लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button