संभल में कूटू आटे का कहर मिला दोबारा देखने को

संभल में कूटू आटे का कहर दोबारा देखने को मिला है जहां 12 और लोग कूटू आटा से बना खाना खाने से बीमार हुए हैं गांव वालों की मानें तो ये संख्या और ज्यादा हो सकती है। पूरा मामला संभल जनपद के गुन्नौर थाना के गांव बाघऊ का है जहां के दो परिवार के 12 लोगों की कूटू आटा खाने के बाद हालत बिगड़ी है। सभी के शरीर में कंपन सुन्नीपन उल्टी आने और बेजान होने जैसे लक्षण दिखे हैं।
बबराला कस्बे के पास स्थित इस गांव के लोगों ने प्राइवेट डाक्टरों के यहां इलाज कराया है मगर सभी के शरीर में अभी भी कमजोरी की शिकायत है.गांव वालों की मानें तो वृत में खाने को उन्होंने गांव से ही खुला कूटू आटा खरीदा है।
यह भी पढ़ें-सल्ट में तीन पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मगर स्थानीय प्रशासन और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस दूसरे कुटू आटा कांड की अभी तक खबर नहीं है। हमारी टीम का कैमरा रात को इस गांव में पहुंचा तो पीड़ितों ने कैमरे पर अपनी बात रखी।