उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है, वहीं उत्तराखंड के बागेश्वर जिले को तो भूकंप के लिहाज से और अधिक संवेदनशील माना जाता है। इस साल के शुरुआती दौर में 12 फरवरी में भी भूकंप के झटके उत्तराखंड के कई इलाकों में महसूस किए गए थे। वहीं फरवरी के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी, बीती रात को 12:39 बजे उत्तराखंड में भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल की सीमा बताई जा रही है, हालांकि अधिकांश लोग इस समय में निंद्रा की अवस्था में होने के कारण भूकंप के झटके महसूस नहीं कर पाए, साथ ही जनधन की किसी भी प्रकार की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े-स्वास्थ्य विभाग ने डिजिटल हेल्थ कार्ड को दी मंजूरी
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूट बताई जा रही है, और गहराई 10 किमी तक कहीं जा रही है। आमतौर पर जब भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए तब कहीं न कहीं किसी प्रकार की कोई हानि का पता चला है, किंतु इस बार अभी ऐसी कोई सूचना सामने नहीं आई है, साथ ही ज्यादातर लोगों को तो भूकंप का पता तक नहीं चल पाया।
सिमरन बिंजोला