देश में बदल रहे मौसम के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंड का कहर लगातार जारी होने के साथ तापमान में भी गिरावट आ रही है जिसकी वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ रही है वहीं उत्तराखंड में भी शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है साथ ही मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को दिल्ली हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, के कई इलाकों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की पड़ने का सिलसिला शुरु हो की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल आज टनकपुर दौरे पर
वहीं आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि 24 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिल्ली में 26 और 27 दिसंबर तक बारिश होने की भी संभावना है। जिसके बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी और वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि 27 दिसंबर को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
आरती राणा