चंडीगढ़ : चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम जल्द ही बदलने वाला है। एयरपोर्ट के नाम को बदलने पर पंजाब और हरियाणा दोंनो सरकारों ने हामी भर दी है। पंजाब और हरियाणा सरकार ने शनिवार को हुई बैठक में इस पर अपनी सहमति जताई है। आने वाले दिनों में चंडीगढ़ एयरपोर्ट को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच हुई बैठक में इस मुद्दे पर फैसला हुआ।
आपको बता दें कि, चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम को लेकर पहले विवाद हो गया था। साल 2017 में पंजाब सरकार ने मांग की थी कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘‘शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’’ कर दिया जाना चाहिए। शहीद भगत सिंह के नाम पर हरियाणा सरकार को आपत्ति नहीं थी। लेकिन हरियाणा सरकार ने हवाई अड्डे के लिए इस नाम के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई थी।