कोरोना के नये वैरिएंट ने बढ़ाई देश-दुनिया की चिंता

कोरोना संक्रमण की सामान्य होती स्थिति के बीच फिर से कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया है। जिसने देश-दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में बी.1.1529 वैरिएंट दक्षिण अफ्रिका और बोट्स्वाना मिले हैं। इससे पूरे देश की चिंता बढ़ गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जो नया वैरिएंट आया है। यह सभी वैरिएंटों में से खतरनाक माना जा रहा है। इसमें संक्रमण सबसे तेजी से फैलेगा और लोगों को बहुत जल्दी चपेट में लेगा इसलिए यह सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने भी इस पर चिंता जताते हुए कहा कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से गुजारिश करता हूं कि अगर हमें अपने देश को इस संक्रमण से दूर रखना है तो उनको उन देशों से हवाई उड़ाने बंद करनी होंगी जहां इसका नया वैरिएंट मिला है। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से हमारे देश में कोरोना के इस संक्रमण पर काबू पाया गया है।

यह भी पढ़ें- कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव को लेकर धरना प्रदर्शन

अगर इस नये वैरिएंट ने भारत में प्रवेश किया तो फिर यह बहुत तेजी से फैलेगा और इस पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा इसलिए इसको भारत में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे।

आरती 

More From Author

FORDA ने डॉक्टरों को ओपीडी सेवाओं से दूर रहने को कहा

झारखंड थाना भवन में हुआ बम विस्फोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *