अस्लाह धारकों के अस्लाहों के सत्यापन में ना हो कोई हीलाहवाली

अस्लाह धारकों के अस्लाहों के सत्यापन में ना हो कोई हीलाहवाली

अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बने चैक पोस्टों को भी CCTV कैमरों से करें लैस

आगामी शुरु होने वाली चारधाम यात्रा के लिए भी कमर कसे थाना प्रभारी

पौड़ी : आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए गांवों के अस्लाह धारकों का शतप्रतिशत सत्यापन करने व अस्लाह रजिस्टरों के अध्यावधिक किये जाने के लिए V.C के माध्यम से गोष्ठी की गई।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में निम्न दिशा निर्देश दिये गये।

समस्त थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्रों के अस्लाह धारकों के अस्लाहों की शतप्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही करने, विशेष रुप से राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए गांवों के अस्लाह धारकों का शीघ्र सत्यापन कर थाने के अस्लाह रजिस्टरों को भी अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया।

जनपद पौड़ी की सीमा बिजनौर उत्तर प्रदेश से लगती है। उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बने चैक पोस्टों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी (कोटद्वार व कालागढ़) सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र CCTV कैमरा लगाना सुनिश्चित करें।

जिन स्थानों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) लगायी जानी है सम्बन्धित उप जिलधिकारियों से वार्ता कर उन स्थानों का शीघ्र चिन्हीकरण सुनिश्चित करें।

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

आगामी शुरु होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत विशेषकर थाना श्रीनगर, लक्ष्मणझूला अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत खुलने वाली पर्यटन पुलिस चौकियों का चिन्हीकरण भी करें तथा जिन-जिन स्थानों पर दुर्घटना होने सम्भावना अधिक है सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

More From Author

ऋषिकेश : ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन 25 फ़रवरी को

उत्तराखंड को 9 योजनाओं की सौगात देंगेउत्तराखंड को 9 योजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *