आज करेंगे पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

पीएम मोदी आज देश में कोरोना के बढ़ते मामले को मद्देनजर रखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज शाम 4.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।  इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। वहीं इससे पहले बीते रविवार को भी एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुए पीएम मोदी ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया था।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2020 में इस महामारी के फैलने के बाद से मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद देश में प्रतिबंधों को और कड़े किए जा सकते हैं। संभवत: इस बैठक में लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है। लेकिन अंतिम निर्णय पीएम मोदी ही ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें- कोरोना लहर के बीच चुनाव कराना प्रशासन के लिए बना बड़ी चुनौती

जानकारी के अनुसार अब तक संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खतरे को देखते हुए अब संसद के दोनों सदनों को शिफ्ट में बुलाने पर विचार किया जा रहा है।

शिवानी चौधरी

 

More From Author

हिंदुत्व को धार देगी भाजपा सीएम योगी के जरिये

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.11 प्रतिशत हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *